क्या होता है रिमोट ऐक्सेस सॉफ्टवेयर?
Free Remote Access Software – क्या आप दूर रहकर घर से काम करते हैं और ऐसे में आपको अपने ऑफिस के लैपटॉप या फिर किसी अन्य के लैपटॉप से कनेक्ट होकर काम करने की जरुरत पड़ जाती है? तो क्या ऐसी कोई चीज है जिससे दो लैपटॉप को कनेक्ट करके काम को आसान बनाया जा सके? तो इसका जवाब है Remote Access Software ये वो सॉफ्टवेयर होते हैं जो एक लैपटॉप से दूसरे लैपटॉप को कनेक्ट करने में मदद करते हैं |
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Remote Access Software क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं, Free Remote Access Software कौन से हैं और इसके अतिरिक्त दो लैपटॉप को कैसे कनेक्ट करना है इत्यादि यह सारी चीजें आपको इस लेख में जानने को मिलेंगे तो चलिए शुरू करते हैं |
Remote Access Software के काम करने की प्रक्रिया काफी सरल है यह एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच में एक पुल की तरह काम करता है –
रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है?
- सबसे पहले तो सॉफ्टवेयर को दोनों डिवाइस में इनस्टॉल करना होता है और फिर इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से दोनों को कनेक्ट किया जाता है |
- एक बार जब सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर लिया जाता है तो कनेक्शन के लिए पासवर्ड का उपयोग किया जाता है यानी की आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाना होगा |
- उसके बाद फिर दोनों डिवाइस के बीच सुरक्षित रूप से कनेक्शन के लिए कई सुरक्षा कारकों का उपयोग किया जाता है जिसमें महत्वपूर्ण है VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यह दोनों डिवाइस के बीच एक सुरक्षा कारक के रूप में कार्य करता है और डेटा को एन्क्रिप्ट रखता है |
- फिर आप आसानी से कहीं से भी कनेक्टेड डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं और फिर फाइलों को स्थानांतरित कर सकते हैं इसके साथ ही आपको रिमोट एक्सेस के द्वारा डिवाइस को नियंत्रित करने की अनुमति मिलती है |
अन्य रिमोट ऐक्सेस सॉफ्टवेयर
1. Any Desk
2. Zoho Assist
3.TeamViewer
4. Chrome Remote Desktop
5. UltraViewer
6. Splashtop
आज के इस आर्टिकल में हम UltraViewer के बारे में विस्तार से जानेंगे। यह एक मुफ्त रिमोट ऐक्सेस सॉफ्टवेयर है जिसको आसानी से चलाया जा सकता है। और अन्य रिमोट ऐक्सेस सॉफ्टवेयर की अपेक्षा इसका साइज भी कम होता है। तथा हर बार नये अथवा पुराने कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए एक नया पासवर्ड जनरेट करता है जो अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में इसे सिक्योर बनाता है।
UltraViewer की विशेषताएँ।
Safe remote control - खास बात यह है कि अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में ज्यादा सेफ और सिक्योर है। क्योंकि जब भी किसी भी कम्प्यूटर और लैपटॉप से दोबार कनेक्ट किया जाता है। तो यह दोबारा नया पासवर्ड जनरेट करके देता है।
Chat window - कम्प्यूटर एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाने के बाद अपने पाटर्नर से आसानी से चैटिंग भी किया जा सकता है। अगर कुछ प्रॉब्लम आ रही हो तो उसे चैट करके बताया जा सकता है।
Share files - फाइल्स को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में आसानी से शेयर किया जा सकता है।
Multi-computer - इस एक सॉफ्टवेयर की मदद से आप बहुत से कम्प्यूटरो को आसानी से कंट्रोल कर सकते है।
UltraViewer कैसे डाउनलोड व इन्सटॉल करे?
इसके लिए सबसे पहले गूगल पर सर्च करे अल्ट्राविवर सर्च करने के बाद गूगल पर पहले लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए। जिससे अल्ट्राविवर का वेबसाइट खुल जायेगा। अब उस पर डाउनलोड करके लिखा होगा उस पर क्लिक कीजिए। जिससे सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। यह सॉफ्टवेयर 3.5 एम.बी. का है अगर आपका नेट का स्पीड अच्छा है तो कुछ ही सेकण्ड में सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जायेगा।
कैसे इन्सटॉल करे?
इसे इन्सटॉल करना अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में आसान है। डाउनलोड करने के बाद इसे डबल क्लिक कर ओपन कीजिए लजिए फिर रन पर क्लिक कर यश पर क्लिक कीजिए। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करके इन्सटॉल पर कीजिए। जिससे सॉफ्टवेयर इन्सटॉल हो जाएगा।
PC / Laptop से कैसे कनेक्ट करे?
इन्सटॉल हो जाने के बाद जिन दो कम्प्यूटरो को आपस मे कनेक्ट करना है उनमें पहले इंटरनेट कनेक्ट कर लीजिए कुछ सेकण्ड बाद अलाउ रिमोट कंट्रोल में Your ID और Password दिखाई देगाा। तथा Control a Remote control मे जिस कम्प्यूटर को आप ऐक्सेस करना चाहते है अर्थात् आपके पार्टनर का आई.डी. पासवर्ड उनसे पूछ कर डालिए फिर कनेक्ट पार्टनर पर क्लिक कीजिए। जिससे सामने वाले पार्टनर का कम्प्यूटर या लैपटॉप रिमोटली ऐक्सेस हो जाएगा।