फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये?
अधिकतर जब पासपोर्ट साइज फोटो बनाते है तो उसका साइज मालूम न होने के वजह से कई बार बहुत बड़ा प्रिंट हो जाता है या छोटा प्रिंट हो जाता है तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे फोटोशॉप में 8 कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो किस प्रकार बनाते है।
स्टेप 1:- सबसे पहले आप फोटोशॉप ओपन कर लीजिए चाहे आपके पास फोटोशॉप का कोई वर्जन हो। उसके बाद एक नया पेज लीजिए जिसका साइज 4 x 6 का हो और रिजोलेशन 300 हो।
नीचे दिये गये चित्र के अनुसार
ओके पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप 2:- अब एक फोटो ओपन कीजिए, जिसका आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाना है। फोटो ओपन हो जाने के बाद फोटोशॉप के क्रॉप टूल का साइज सेट कर लीजिए। चौड़ाई 3.5 सेमी., लम्बाई 4.5 सेमी और रेजोलेशन 300 इंच में रखिए।
स्टेप 4:- क्रॉप हो जाने के बाद फिर से एक नया पेज 4 x 6 साइज का लीजिए। अब क्रॉप किये गये फोटो को पकड़ कर इस नया पेज मे ले आइये मूव टूल की सहायता से।
स्टेप 5ः- अब फोटो में बार्डर लगाने के लिए एडिट मेन्यू से स्ट्रोक पर जाइए। स्ट्रोक का साइज 3-4 रखिए और कलर फोटो के बैकग्राउंड से अलग रखिए जिससे बार्डर दिखाई दे।
स्टेप 6ः- फोटो 8 कॉपी करने के लिए फिर से एडिट मेन्यू से ट्रांसफार्म पर जाकर रोटेट 90 डिग्री क्लाक वाइज (90° CW) पर क्लिक कर दीजिए। जिससे फोटो रोटेट हो जायेगा।
स्टेप 7ः- अब फोटो को पेज के कोने मे लाकर, आल्ट बटन को दबाये हुए ; माउस का लेफ्ट क्लिक को पकड़कर ड्रैग कीजिए, जिससे फोटो कॉपी हो जायेगा।
स्टेप 8ः- दोनो फोटो को एक साथ कॉपी करने के लिए कंट्रोल के साथ ई (Ctrl + E) बटन को प्रेस कीजिए जिससे दोनो फोटो ग्रुप हो जायेगा। अब फिर से आल्ट बटन को दबाये हुए माउस का लेफ्ट क्लिक को पकड़कर ड्रैग कीजिए जिससे फोटो कॉपी हो जायेगा।
स्टेप 9ः- अब आल्ट बटन को दबाये हुए माउस का लेफ्ट क्लिक को दबाकर ड्रैग करते जाइये फोटो कॉपी होते जायेगा। अब आपका पासपोर्ट साइज का 8 कॉपी तैयार है प्रिंट करने के लिए।