WhatsApp फोटो को फोटाशॉप में कैसे ओपन करें?
अक्सर व्हाटसप का फोटो फोटोशॉप में ओपन करते है तो फोटो ओपन नहीं होता या इरर दिखाता है?
क्या आप भी परेशान है इस तरह के समस्या से ?
तो आगे सीखीये कैसे व्हाट्सप फोटो को फोटोशॉप में ओपन करते है।
स्टेप - 1:- सबसे पहले जिस फोटो को आप फोटोशॉप में ओपन करना चाहते है उस पर राइट क्लिक कीजिए।
स्टेप - 2:- राइट क्लिक करने के बाद ओपन विथ(Open With) पर जाइए।
स्टेप - 3:- फिर पेंट पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप - 4:- पेंट पर क्लिक करते ही पेंट ओपन हो जायेगा फिर आप फाइल मेन्यू में जाकर सेव ऐज पर क्लिक कीजिए ।
स्टेप - 5:- सेव एज(Save As) पर जाकर फोटो को जे.पी.इ.जी(JPEG) फार्मेट में सेव कर लीजिए।
स्टेप - 6:- अब फोटो को दोबारा फोटाशॉप में ओपन कीजिए आपका फोटो ओपन हो जायेगा। जो समस्या आ रहा था वह अब पूरी तरह से ठीक हो गया है।