टैली प्राइम कैसे डाउनलोड करे -
टैली प्राइम डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर पर टैली साल्यूशन की आफिशियल वेबसाइट www.tallysolution.com टाइप कर सर्च कीजिए। जिससे टैली साल्यूशन का आफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा। जिसका इन्टरफेस कुछ दिये गये स्क्रीन के अनुसार दिखाई देगा।
इस स्क्रीन के दाये भाग के सबसे ऊपरी हिस्से में डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही एक नया स्क्रीन दिखाई देगा। इस स्क्रीन पर सबसे नवीनतम संस्करण (Latest Version) और उसका संस्करण क्रमांक नीचे दिये गये इमेज की तरह दिखाई देगा। इस स्क्रीन में डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही डाउनलोड का पापअप विन्डोज खुलेगा जिसमें आप अपने कम्प्यूटर या मोबाईल के जिस लोकेशन पर सेव करना चाहते है उस पर सेव कर सकते है।