टैली प्राइम में ब्लैंक चैक और कैंसिल चैक की एन्ट्री कैसे करें?
स्वागत है दोस्तो आप सभी का आज हमारे इस ब्लॉग में इस पोस्ट में आप सीखेंगें कि टैली में “ब्लैंक चैक और कैंसिल चैक” की एन्ट्री कैसे किया जाता है।स्टेप 1:- इसके लिए सबसे पहले बैंक अकाउंट का लेजर बनाना होगा और लेजर में चैक नंबर को जोड़ना होगा-
जैसे हमने एक SBI Bank का लेजर बनाया है -
स्टेप 2:- इसके बाद बैंक कॉन्फिग्रेशन में - सेट अल्टर रेंज फॉर चैक बुक को यश करना है।
उपरोक्त चित्रानुसार
यश हो जाने के बाद एक नया विंडो दिखाई देगा नीचे दिये गये चित्र के अनुसार
स्टेप 3:- चेक रेंज सेंटिग में जिस नंबर से आपका चैक आरंभ हो रहा उसे डालना है तथा टू नंबर में जहाँ तक आपका चैक बुक का आखिरी नंबर है उसे डालकर चेक बुक का नाम टाइप कर देना है। फिर इस स्क्रिन को एंटर कर ऐक्सेप्ट करना है।
स्टेप 4ः- अब गेटवे ऑफ टैली मेन्यू में यूटिलिटि पर बैंकिंग पर एंटर कीजिए
उसके बाद एसबीआई बैंक पर एंटर कीजिए फिर चैक का लिस्ट दिखाई देगा।
स्टेप 5:- अब जिस नंबर के चैक को कैंसिल या ब्लैंक चैक जारी करना है उस पर लाकर स्पेस बटन को प्रेस कर की-बोर्ड से (ALT + S) आल्ट के साथ एस बटन दबाइये जिससे कैंसिल चैक तथा ब्लैंक चैक का स्क्रिन दिखाई देगा।
स्टेप 6:- यदि चैक कैसिल करना हो तो तारीख और रिमार्क अर्थात् चैक क्यो कैंसिल कर रहे है उसके बारे में टाइप कर एंटर कीजिए जिससे आपका चैक कैंसिल हो जाएगा।
स्टेप 7:- और यदि ब्लैंक चैक जारी करना हो तो गेटवे ऑफ टैली मेन्यू में अल्टर के अंदर वाउचर टाइप में पेमेन्ट वाउचर पर एंटर कर पहले अलाउ जीरो वैल्यू फॉर ट्रान्जेक्शन को यश करना आवश्यक होगा तभी आपका ब्लैंक चैक जारी हो पाएगा।
स्टेप 8:- उसके बाद कैंसिल चैक के स्टेप को ब्लैंक चैक के लिए दोबार कीजिए लेकिन आखिरी में कैंसिल चैक के स्थान पर ब्लैंक चैक को सेलेक्ट कर एंटर प्रेस कीजिए जिससे आपका ब्लैंक चैक जारी हो जाएगा।
इस प्रकार आप आसानी से ब्लैंक चैक और कैंसिल चैक की एन्ट्री कर पाएंगे।