कई बार गैर जरुरी सॉफ्टवेयर हमारे सिस्टम मे इंस्टॉल रहते जिसका कोई उपयोग ही नहीं हो रहा होता लेकिन जानकारी के अभाव मे हम उसे अनइंस्टाल नहीं कर पाते तो आज के इस पोस्ट मे हम सीखेंगे सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल किस प्रकार किया जाता है।
किसी भी सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल करने के लिए आप निम्न स्टेप फॉलो कर सकते है :-
स्टेप 1 :- सबसे पहले अपने सिस्टम का कंट्रोल पैनल को ओपन कर लीजिए। चाहे आप कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे हो जैसे विंडोज़ 7, विंडोज़ 8 या विंडोज़ 10
विंडोज़ 7 के लिए :- स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद राइट साईड मे कंट्रोल पैनल पर क्लिक कर ओपन कर सकते है ।
विंडोज़ 10 के लिए :- सर्च बार पर control panel टाइप करने के बाद कंट्रोल पैनल दिखाई देने लग जाता है जिस पर क्लिक कर ओपन कर सकते है ।
स्टेप 2 :- कंट्रोल पैनल ओपन हो जाने के बाद Program and Feature पर क्लिक करना है
स्टेप 3 :- अब जिस सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल करना है उस पर क्लिक कीजिए जिससे, Organize के राइट साईड मे Uninstall/Change दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही Yes या No का ऑप्शन दिखाई देगा, yes पर क्लिक करते ही आपका सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल होना प्रारंभ हो जाएगा।