विंडोज़ 10 मे पासवर्ड कैसे लगाया जाता है?
आज इस पोस्ट मे हम सीखेंगे विंडोज़ 10 मे पासवर्ड किस प्रकार लगाया जाता है, अगर आपको भी नहीं पता की किस प्रकार से विंडोज़ 10 मे पासवर्ड लगाया जाता है तो इस पोस्ट को पूरे आखरी तक पढ़िये ।
पासवर्ड लगाने के लिए निम्न स्टेप को फालों कीजिए :-
स्टेप 1 :- सबसे पहले स्टार्ट मेनू पर क्लिक कर सेटिंग पर क्लिक करिए
स्टेप 2 :- सेटिंग मे क्लिक करने के बाद सेटिंग का स्क्रीन नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखाई देगा। इस
स्टेप 3 :- अकाउंट(Account) पर क्लिक करने के बाद साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे पासवर्ड डालने के लिए अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपके पास माइक्रोसॉफ्ट का अकाउंट है तो आप इनमे से किसी भी ऑप्शन का उपयोग कर सकते है । नहीं तो पासवर्ड पर क्लिक कर, नया पासवर्ड लगा सकते है । नीचे दर्शाये गए चित्र के अनुसार।
स्टेप 4 :- पासवर्ड मे क्लिक करने के बाद नीचे ऐड (Add) बटन दिखाई देगा जिसमे क्लिक करना है ।
स्टेप 5 :- ऐड (Add) बटन मे क्लिक करते ही क्रीऐट पासवर्ड का Dialog Box दिखाई देगा जिससे आपको न्यू पासवर्ड , कन्फर्म पासवर्ड और पासवर्ड हिंट दिखाई देगा जिसमे आप अपना पासवर्ड डालेंगे। पासवर्ड मे आप वर्ड या नंबर कोई भी डाल सकते है, और पासवर्ड हिंट मे अगर पासवर्ड भूल गए तो अपने जानकारी के हिंट दे सकते है। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए।
फिनिश मे क्लिक कर देना है । जिससे आपके सिस्टम मे पासवर्ड लग जाएगा । अब जब भी
आप सिस्टम ऑन करेंगे तो पासवर्ड डालने के बाद ही आपका सिस्टम ऑन होगा। या चेक
करने के लिए आप ctrl + L बटन प्रेस करके देख सकते है। पासवर्ड हटाने के लिए भी इसी
स्टेप को फॉलो करिए और आखरी मे जहाँ पासवर्ड डालते है उस जगह को खाली छोड़ दीजिए
जिससे पासवर्ड रिमूव हो जाएगा।