यह उन यूजर के लिए उपयोगी है, जिसे किसी आफिस या खुद के शाॅप में रोज एक ही फाॅन्ट (हिन्दी या अंग्रेजी) में टाइप करना पड़ता है-
इसके लिए सबसे पहले एम. एस. वर्ड को ओपन कर लीजिए, फिर फाॅन्ट ब्लाॅक में एक छोटा सा ऐरो का सिंबाॅल में क्लिक कीजिए जैसा की चित्र मे दिया गया है
इसके लिए सबसे पहले एम. एस. वर्ड को ओपन कर लीजिए, फिर फाॅन्ट ब्लाॅक में
एक छोटा सा ऐरो का सिंबाॅल में क्लिक कीजिए जैसा की चित्र मे दिया गया है
ऐरो पर क्लिक करने के बाद एक फाॅन्ट का डाॅयलाग बाक्स खुलेगा उसमे अपने अनुसार फाॅन्ट का नाम और साइज सेलेक्ट कर सेट एस डिफाॅल्ट पर क्लिक करते है फिर ओके पर क्लिक कर देते है, जिससे वह फाॅन्ट हमेशा के लिए सेट हो जाता है।