क्या आपको एम. एस. वर्ड में बार-बार हिन्दी और अंग्रेजी बदल कर परेशान हो गये है?
तो सीखये नया ट्रिक्स इस पोस्ट को देखने के बाद आपका यह परेशानी समाप्त हो जायेगी।
इसके लिए आपके पास वर्ड का कोई भी वर्जन हो ओपन कर लीजिएः-
Step 1 - हमारे पास वर्ड का 2019 वर्जन हैं , हमारा स्टार्ट करने का तरीका है Windows + R बटन
दबाकर रन डायलॉग बॉक्स में WINWORD टाइप करके एंटर या ओके पर क्लिक देते हैं
जिससे हमारा वर्ड ओपन हो जाता हैं -
Step 2 - वर्ड ओपन हो जाने के बाद व्यू टैब से मैक्रोस में रिकॉर्ड मैक्रो पर क्लिक करते हैं -
Step 3 - मैक्रोस नाम में Hindi टाइप कर कीबोर्ड के सिम्बॉल पर क्लिक करते हैं -
Step 4 - Press new shortcut key में ऑल्ट और कंट्रोल बटन को दबाकर न्यूमेरिक बटन
से 1 प्रेस कर (Alt + Crtl + Num 1) Assign में क्लिक कर देते हैं -
Step 5 - अब होम टैब में फॉण्ट Kurtidev 010 और फॉण्ट साइज 16 या आप अपने
अनुसार कोई भी फॉण्ट या साइज सेलेक्ट कर सकते है, फिर व्यू में जाकर मैक्रो
में स्टॉप मैक्रो पर क्लिक कर देते है जिससे हिंदी का फॉण्ट सेट हो जाता है -
Step 6 - इसी स्टेप को अंग्रेजी के लिए दोहराते हैं, फिर व्यू टैब में मैक्रोस से रिकॉर्ड मैक्रोस पर क्लिक करते है -
Step 7 - मैक्रोस नाम में English टाइप कर कीबोर्ड के सिम्बॉल पर क्लिक करते हैं -
Step 8 -Press new shortcut key में ऑल्ट और कंट्रोल बटन को दबाकर न्यूमेरिक बटन
से 2 प्रेस कर (Alt + Crtl + Num 2 ) Assign में क्लिक कर देते हैं -
Step 9 - अब होम टैब में फॉण्ट Calibri या अंग्रेजी का कोई भी फॉण्ट सेलेक्ट कर
फॉण्ट साइज 14 या आप अपने अनुसार कोई भी फॉण्ट या साइज सेलेक्ट कर
सकते है, फिर व्यू में जाकर मैक्रो में स्टॉप मैक्रो पर क्लिक कर देते है जिससे
हिंदी का फॉण्ट सेट हो जाता है -