मल्टीपल फोल्डर मे रखें फाइलों को एक साथ कैसे कॉपी करे?
कई बार हमारे पास एक से अधिक फोल्डर में कई प्रकार के फाइल या डेटा रखे होते है जिसे हमे किसी एक फोल्डर में कॉपी या मूव करने की जरूरत पड़ती है। तो ऐसी स्थिति में इसे किस प्रकार कॉपी किया जाये इसके लिए एक छोटा सा ट्रिक है जिसके सहायता से आप एक साथ सभी डेटा या फाइल को आसानी से कॉपी कर सकते है।
स्टेप 1 :-
सबसे पहले उस एक फोल्डर बना लीजिए जिसमें आप सभी फाइलो को कॉपी करना चाहते है इसके लिए राइट क्लिक कर न्यू मे जाकर या कंट्रोल $ शिफ्ट के साथ एन प्रेस करने से भी नया फोल्डर बना सकते है।
स्टेप 2 :-
अब उस फोल्डर को ओपन कीजिए जिसमे आपका सभी फोल्डर है जिसमे अलग-अलग डेटा या फाइल रखे हुए है। फोल्डर ओपन हो जाने के बाद सर्च बार ऑप्शन पर राइट साइड के कार्नर पर सर्च करने के लिए सर्च ऑप्शन होता है उस पर स्टार (*) प्रेस कीजिए।
जिससे सभी फोल्डर में रखे फाइल अलग-अलग हो जायेगा।
स्टेप 3 :-
अब जिस फाइल से आप कॉपी करना चाहते है वहाँ से शिफ्ट के साथ उस फाइल पर क्लिक कीजिए फिर जहाँ तक लास्ट फाइल है उस पर कंट्रोल और शिफ्ट के साथ क्लिक कीजिए जिससे आपका पूरा फाइल या डेटा सेलेक्ट हो जायेगा उसके बाद कॉपी करने के लिए राइट क्लिक कर कॉपी कीजिए या कंट्रोल के साथ सी दबाइये जिससे सभी फाइल कॉपी हो जायेगा। अब उस फोल्डर को ओपन कीजिए जिसमे आपको फाइल को कॉपी करना है। ओपन होने के बाद वहाँ पेस्ट कर दीजिए। जिससे आपका सभी फाइल आसानी से कॉपी हो जायेगा।
नीचे दिये गये विडियो लिंक की सहायता से भी आप आसानी से इसे समझ सकते है।