किसी भी साॅफ्टवेयर को ओपन करने का सबसे आसान तरीका होता है रन कमाण्ड तो आइये सीखते है कैसे विभिन्न प्रकार के साॅफ्टवेयर पर रन कमाण्ड काम करता हैः-
जैसे हमें WORDPAD ओपन करना है तो इसके लिए की-बोर्ड से WINDOS कीज के साथ R बटन प्रेस करेंगे जिससेे रन कमाण्ड का डायलाॅग बाक्स ओपन होगा जिसमें हमें WORDPAD टाइप कर OK पर क्लिक करना है या ENTER बटन प्रेस कर ओपन कर सकते है। जिससे आपका समय ओर मेहनत दोनो ही कम लगने वाला है -
WINDOW + R → WORDPAD ⏎
नोटः- यह सभी साॅफ्टवेयर तभी ओपन होगा जब आपके सिस्टम में इन्स्टाॅल हुआ हो
1- WINDOW + R → notepad ⏎ नोटपैड ओपन करने के लिए
2- WINDOW + R → mspaint ⏎ पेंट ओपन करने के लिए
3- WINDOW + R → calc ⏎ कैल्कुलेटर ओपन करने के लिए
4- WINDOW + R → winword ⏎ माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड ओपन करने के लिए
5- WINDOW + R → excel ⏎ माइक्रोसाॅफ्ट ऐक्सेल ओपन करने के लिए
6- WINDOW + R → powerpnt ⏎ पावरपाइंट ओपन करने के लिए
7- WINDOW + R → access ⏎ ऐक्सेस ओपन करने के लिए
8- WINDOW + R → photoshop ⏎ फोटोशाॅप ओपन करने के लिए
इसी प्रकार कुछ अन्य कमाण्ड है
9- WINDOW + R → control ⏎ कन्ट्रोल पैनल ओपन करने के लिए
10- WINDOW + R → shutdown ⏎ कम्प्यूटर शटडाउन के लिए
11- WINDOW + R → logoff ⏎ लाॅग आफ करने के लिए
12- WINDOW + R → cmd ⏎ कमाण्ड प्राम्प्ट ओपन करने के लिए
13- WINDOW + R → osk ⏎आन स्क्रीन की-बोर्ड ओपन करने के लिए
14- WINDOW + R → fonts ⏎ फाॅन्ट ओपन करने के लिए
15- WINDOW + R → c: ⏎ C ड्राइव ओपन करने के लिए अन्य किसी ड्राइव को ओपन करने के लिए C के जगह उस ड्राइव का नाम टाइप कीजिए जैसे- D
16- WINDOW + R → taskmgr ⏎ टास्क मैनेजर ओपन करने के लिए