अपने मोबाईल मे एक से अधिक नंबर कैसे सेव करे excel से ?
हमारा एक एजुकेशन सेंटर है तो यहाँ कुछ न कुछ समस्या आती रहती है। जिनका समाधान निकालने हमे अच्छा लगता है, ऐसे समस्या हो सके, भविष्य मे आपको भी हो तो इस पोस्ट को पढ़कर आप, अपने भविष्य मे आने वाले समस्या का समाधान पहले ही सीख चुके होंगे। नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आज की इस पोस्ट मे इस पोस्ट मे आप सीखेंगे एक साथ दो या दो से ज्यादा नंबर को, excel sheet की सहायता से, अपने कान्टैक्ट लिस्ट मे नाम को कैसे add किया जाता है?
जब हमने अपने एजुकेशन सेंटर की शुरुआत किया था तब समस्या यह थी कि हमारे पास छात्र-छात्राओं का लिस्ट था जिनमे लगभग 100 + नाम और कान्टैक्ट नंबर था, अब उन सभी स्टूडेंट का नाम को, हमे अपने whatsapp Group मे जोड़ना था, whatsapp ग्रुप के मे जोड़ने के लिए जरूरी होता है कि सभी कान्टैक्ट आपके मोबाईल मे सेव होने चाहिए। इन सभी स्टूडेंट की लिस्ट को मोबाईल मे एक-एक करके सेव करने मे बहुत समय लगता। फिर हमने इन सभी लिस्ट को एक साथ save करने की सोचा जिसके लिए हमने excel का उपयोग किया।
स्टेप -1 -
सबसे पहले स्टूडेंट का लिस्ट को हमने excel मे टाइप कर लिए क्योंकि excel मे data टाइप करना बहुत ही आसान है।
स्टेप -2 -
उसके बाद जिस email Id से अपना मोबाईल फोन मे login किया हुआ था उसी id से हमने कंप्युटर सिस्टम मे login कर लिए, अब गूगल मे जहाँ app का लिस्ट होता है उसमे contact पर क्लिक कर उसे ओपन कर लिया नीचे दिए गए चित्र के अनुसार
स्टेप -3 -
हमारे पास पहले से कान्टैक्ट सेव था ,उसमे से एक नाम पर क्लिक कर नीचे दिए गए चित्र के अनुसार तीन डॉट पर क्लिक कर, EXPORT पर क्लिक कर दीजिए-
स्टेप -4 -
EXPORT पर क्लिक करने के बाद google csv पर क्लिक कर दीजिए जिससे आपका कान्टैक्ट excel फाइल के रूप मे डाउनलोड हो जाएगा।
स्टेप 5 -
डाउनलोड किए गए excel शीट को ओपन करने के बाद नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखाई देगा।
स्टेप 6 -
excel शीट देखकर आपको घबराना नहीं है इसमे आपको केवल name वाले कॉलम मे जिनका नाम आपको सेव करना है उनका नाम और phone वाले कॉलम मे नंबर टाइप करना है नीचे दिए गए चित्र की भांति
स्टेप 7 -
इस इक्सेल शीट को सेव कर लीजिए ध्यान रहे excel शीट को csv(comma delimited)(*. csv) फॉर्मैट मे ही सेव करना है -
स्टेप 8 -
इसके बाद गूगल कान्टैक्ट मे आकार इम्पोर्ट (import) पर क्लिक कर दीजिए -
स्टेप 9 -
कुछ समय प्रोसेस होने के बाद सभी contact आपके गूगल contact पर दिखाई देने लगेगा।
स्टेप 10 -
अब अपने मोबाईल के setting मे पर जाकर account & sync पर auto-sync को ऑन कर लीजिए जिससे सभी contact आपके मोबाईल पर दिखाई देने लगेगा।
नोट :- account & sync अलग-अलग मोबाईल पर अलग-अलग स्थान पर हो सकते है कृपया अपने मोबाईल पर ध्यान से देखे।